scorecardresearch
 

चीन में डायनासोर के जीवाश्म का नया स्थल मिला

चीन के स्वायत्त मंगोलिया क्षेत्र के एक संरक्षित इलाके में चरवाहों ने डायनासोर के हड्डियों के जीवाश्म वाला एक नये स्थान की खोज की है.

Advertisement
X

Advertisement

चीन के स्वायत्त मंगोलिया क्षेत्र के एक संरक्षित इलाके में चरवाहों ने डायनासोर के हड्डियों के जीवाश्म वाला एक नये स्थान की खोज की है.

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि डायनासोर की हड्डियों वाले जीवाश्म स्थल को संरक्षित करने के उद्देश्य से श्रमिक उस दूरदराज की पट्टी की घेराबंदी कर रहे हैं.

बयान नूर शहर में भूमि संसाधन ब्यूरो के लियांग चुनशी ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने स्थानीय चरवाहों की ओर से खोजे गए जीवाश्म का निरीक्षण करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया है.

इस स्थल के वृहद क्षेत्र को बयान मांदुहू के नाम से जाना जाता है जहां पर पुरातत्वविज्ञानियों को पहले भी एंकीलोसारस और प्रोटोसिराटोप्स के जीवाश्म मिले हैं. इस इलाके में डायनासोर के सैकड़ों जीवाश्म मिलने के बाद 3200 हेक्टेयर क्षेत्र को वर्ष 2003 से ही क्षेत्रीय प्राकृतिक संरिक्षत क्षेत्र घोषित कर दिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement