सर्वाधिक अंतरिक्ष यात्राएं करने वाला अंतरिक्ष यान डिस्कवरी अपनी अंतिम यात्रा पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र से पृथ्वी के लिए रवाना हुआ.
इस रवानगी से पहले दर्जनभर अंतरिक्षयात्रियों ने यान को विदाई दी जिसमें ‘स्टार ट्रेक’ के मूल कैप्टन कर्क भी शामिल थे. अंतरिक्ष यान केन्द्र से प्रशांत सागर से 320 किलोमीटर दूरी पर अलग हुआ. केन्द्र के प्रमुख स्काट कैली ने नौसैनिक परंपरा के मुताबिक यान की घंटी बजायी और घोषणा की, ‘अंतरिक्ष यान अलग हो रहा है.’
यह अंतरिक्ष यान डिस्कवरी की अंतिम उड़ान है और यह बुधवार को पृथ्वी पर लौट आएगा. अब यह अपना कार्यकाल पूरा कर चुका है और इसे स्मिथसोनियन संस्थान में प्रदर्शन के लिए रख दिया जाएगा.