scorecardresearch
 

लोकसभा में लोकपाल बिल पर नहीं हो पाई चर्चा

लोकपाल मुद्दे पर लोकसभा में बिना मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा की शुरूआत का विपक्ष, विशेषकर भाजपा सदस्यों ने कड़ा विरोध किया. इसके चलते हुए हंगामे के कारण सदन की बैठक भोजनावकाश के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

Advertisement
X
संसद
संसद

Advertisement

लोकपाल मुद्दे पर लोकसभा में बिना मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा की शुरूआत का विपक्ष, विशेषकर भाजपा सदस्यों ने कड़ा विरोध किया. इसके चलते हुए हंगामे के कारण सदन की बैठक भोजनावकाश के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

 

भाजपा सदस्यों का कहना था कि उन्होंने मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम 184 के तहत चर्चा का नोटिस दिया था लेकिन उन्हें सूचित किए बिना इस पर नियम 193 के तहत चर्चा शुरू करा दी गयी. उन्होंने सत्ता पक्ष पर संसद का मजाक बनाने का आरोप भी लगाया.

देखें कैसे गिरफ्तार हुए अन्‍ना हजारे

लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने विपक्षी सदस्यों को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि सुबह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा था कि उनके पास नोटिस आए है और इस पर निर्णय किया जा रहा है. इसी के तहत नियम 193 के तहत अल्पावधि चर्चा करायी जा रही है.

Advertisement

अन्ना के आंदोलन पर आपकी भेजी तस्वीरें

आसन के आदेश पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित चर्चा की शुरूआत करने के लिए खड़े हुए लेकिन उत्तेजित भाजपा, शिवसेना, जदयू सदस्य अध्यक्ष के आसन के करीब आ गए. भाजपा सदस्य अनुराग ठाकुर कुछ दस्तावेज फाड़ते और नारेबाजी करते देखे गए.

अन्‍ना के समर्थन में उतरा जनसैलाब

इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने भाजपा सदस्यों के विरोध जताने पर कहा कि विपक्ष सदन के बाहर कुछ कहता है और अंदर कुछ.

क्या है जन लोकपाल बिल?

उपाध्यक्ष ने सदस्यों से अपने स्थान पर लौटने को कहा. इस बीच वीसीके सदस्य थोल थिरूमवलवन ने अध्यक्ष के आसन के समीप आकर राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी करार मुरूगन, संथन और पेरारीवलन की मौत की सजा को रद्द करने की मांग की. सदस्यों का हंगामा लगातार जारी रहने के बाद उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने सदन की कार्यवाही साढ़े तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी.उन्होंने इन बातों का भी खंडन किया कि उनकी सरकार के साथ कोई गोपनीय बातचीत चल रही है.

Advertisement
Advertisement