पड़ोसी जिले रमाबाईनगर में जिला वन अधिकारी की गाड़ी को एक टैंकर ने जबर्दस्त टक्कर मार दी जिससे उनकी और उनके चालक की मौत हो गयी तथा उनका अर्दली बुरी तरह घायल हो गया.
रमाबाईनगर के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कायमगंज फरूखाबाद के रहने वाले राजेश सिंह (50) पिछले एक साल से जिले में वन अधिकारी के रूप में तैनात थे. बुधवार को वह लखनऊ से अपने सरकारी वाहन टाटा सूमो से कार्यालय आ रहे थे.
खलीलपुर गांव के पास उनके वाहन को सामने से आ रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे राजेश सिंह के सिर में गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. उनकी गाड़ी का चालक सुनील कुमार और उनका अर्दली गंभीर रूप से घायल हो गया.
इन तीनों को अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने सिंह को मृत घोषित कर दिया. बुरी तरह से घायल चालक और अर्दली को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया. रास्ते में चालक ने भी दम तोड़ दिया जबकि अर्दली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
पुलिस ने बताया कि सिंह और चालक के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए गए हैं. टैंकर चालक फरार हो गया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.