देश भर में आज प्रकाश का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, लखनऊ सहित प्रमुख शहरों में इस अवसर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं.
तस्वीरों में देखें सितारों की दीपावली
दिल्ली में दीवाली के मद्देनजर बाजारों और प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही राजधानी के मंदिरों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. बाजारों में लोगों की काफी चहल-पहल है और लोग खरीदारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार भी आज जल्दी खुल गए. पटाखों एवं मिठाइयों की दुकानों पर लोगों का तांता लगा हुआ है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
पूरे उत्साह के साथ दीपावली मना रहा है बॉलीवुड
दिल्लीवासियों के लिए महंगाई के इस दौर में हर बार की तरह इस बार भी घर को सजाने के लिए रंगोली सबसे लोकप्रिय माध्यम बनी हुई हैं. इसे बनाने के लिए रंगबिरंगी मोमबत्तियों, रंगीन पाउडर एवं दीयों का प्रयोग किया जाता है.
दीवाली में छप्परफाड़ के बरसा धन
अमावस्या के दिन दीवाली मनाई जाती है. इस दिन दीए जलाकर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. रावण के वध के बाद राम के अयोध्या लौटने की खुशी में भी यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने दी बधाई
विदेशों में रहने वाले भारतीय भी दीवाली धूमधाम से मना रहे हैं. ब्रिटीश प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने भारतीय मूल के लोगों की उपस्थिति में प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी दूसरी दीवाली है.
अमेरिकी सीनेट ने भी दी बधाई
अमेरिकी सीनेट ने तो प्रस्ताव पारित कर इस त्योहार की भारतीय मूल के लोगों को हार्दिक बधाई दी है.
दीपावली पर राजस्थान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध
राजस्थान में दीप पर्व दीपावली के मौके को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है.
जानें दिवाली पर पूजा की सही विधि
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीपावली के मौके पर राज्य में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये, लेकिन जयपुर, पुष्कर, अजमेर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है. उन्होंने बताया कि धार्मिक, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन पर सादा वर्दीधारी पुलिस तैनात किये गये है.
बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर दर्शन को पहुंचे
दीपावली के शुभ अवसर पर आज स्वर्ण मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
इस अवसर पर मंदिर के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और सुरक्षा बल के जवान अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे थे.
उत्साह के साथ दिवाली मना रहा है बॉलीवुड
प्रकाशपर्व दीपावली के खुमार में समूचा बालीवुड डूब सा गया है और हिंदी फिल्म जगत के नामचीन सितारे अपने परिवार के सदस्यों एवं मित्रों के साथ पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं.
कुछ फिल्मी सितारे जहां परंपरागत तरीके से जश्न मना रहे हैं वहीं अन्य जो काम के सिलसिले में बाहर हैं, वे घर पर मनाये जाने वाले जश्न को ‘मिस’ कर रहे हैं.
राजधानी में दीपोत्सव की धूम
परस्पर प्रेम, भाइचारे और द्वीपों का त्यौहार दीपावली आज पूरे उत्साह और सजधज के साथ मनाया जा रहा है.
त्यौहारों के इस सप्ताह की शुरूआत धनतेरस से हुई और उसके बाद छोटी दीवाली के विदा होने के बाद दीपोत्सव ने दस्तक दी. आज सवेरे से ही लोगों ने अपने घर आंगन बुहारकर रंगोली बनाने की तैयारी शुरू कर दी. दरवाजों पर फूलों की मालाओं से सजावट की गई तो रात को जगमगाने के लिए हर देहरी पर दीपमाला का इंतजाम किया गया.
पटाखे जला रहे पांच बच्चे जख्मी
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में आज पटाखे जलाते वक्त उठी चिंगारी से झुलसकर पांच बच्चे घायल हो गए.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दी दिवाली की शुभकामनाएं
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत अन्य नेताओं ने दिवाली की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि यह पर्व राज्य में शांति और सौहार्द लाएगा.
वोहरा ने अपने संदेश में कहा है कि इससे धार्मिक सौहार्द, भाईचारा, मेल-जोल और धर्म-निरपेक्षता को बढावा देगा.