scorecardresearch
 

दीवान सिंह वूशु स्पर्धा से बाहर

भारत के दीवान सिंह एशियाई खेलों की वूशु स्पर्धा के पुरुष चैंगक्वेन वर्ग में 11वें स्थान पर रहे. दीवान का स्कोर 9.07 रहा जो अंतिम स्थान पर रहे नेपाल के बिकास राय (8.17) से कुछ बेहतर था.

Advertisement
X

Advertisement

भारत के दीवान सिंह एशियाई खेलों की वूशु स्पर्धा के पुरुष चैंगक्वेन वर्ग में 11वें स्थान पर रहे. दीवान का स्कोर 9.07 रहा जो अंतिम स्थान पर रहे नेपाल के बिकास राय (8.17) से कुछ बेहतर था.

दीवान ने राउंड ए में चीन के स्वर्ण पदक विजेता शियाओचो युआन के बराबर पांच अंक जुटाये लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन का स्तर गिर गया. वह बी और सी राउंड में क्रमश: 2.52 और 1.55 का स्कोर ही बना पाये.

युआन ने 9.78 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. जापान के दाईशुक इचिकिजाकी (9.72) को रजत पदक मिला.

Advertisement
Advertisement