scorecardresearch
 

जोकोविच ने जीता पहला विंबलडन खिताब

सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन राफेल नडाल को हराकर विंबलडन पुरूष एकल खिताब हासिल किया, इसके साथ ही वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गये.

Advertisement
X

Advertisement

सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन राफेल नडाल को हराकर विंबलडन पुरूष एकल खिताब हासिल किया, इसके साथ ही वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गये.

चौबीस वर्षीय जोकोविच ने खिताबी भिड़ंत में नडाल पर 6-4, 6-1, 1-6, 6-3 से जीत दर्ज की. इससे पहले उन्होंने ग्रैंडस्लैम में 2008 और 2011 में आस्ट्रेलियाई ओपन में खिताब जीता था. यह उनकी पिछले 51 मैचों में 50वीं जीत है.

जोकोविच सोमवार को जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में नडाल को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लेंगे. इस तरह उन्होंने यहां 2008 और 2010 में खिताब जीतने वाले स्पेन के धुरंधर को 11वीं ग्रैंडस्लैम ट्राफी से वंचित कर दिया.

फाइनल में खेलने से पहले जोकोविच का पिछले पांच साल में नडाल के खिलाफ हारने का रिकार्ड 11-16 था लेकिन 2011 में उन्होंने इस स्पेनिश खिलाड़ी के साथ हुई सभी चारों भिड़ंतों और सभी फाइनल्स में जीत दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement