scorecardresearch
 

नडाल क्वार्टर फाइनल और जोकोविच सेमीफाइनल में

पांच बार के चैंपियन राफेल नडाल ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी जबकि उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच कोर्ट पर उतरे बिना ही सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे.

Advertisement
X
राफेल नडाल
राफेल नडाल

पांच बार के चैंपियन राफेल नडाल ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी जबकि उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच कोर्ट पर उतरे बिना ही सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे.

Advertisement

इससे इन दोनों के बीच फाइनल में मुकाबले की संभावना बढ़ गयी. वहीं फ्रांस के नौंवे वरीय गेल मोंफिल्स भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये, जहां उनका सामना तीसरे वरीय रोजर फेडरर से होगा.

जोकोविच के क्वार्टर फाइनल में प्रतिद्वंद्वी इटली के फैबियो फोगनिनी बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से पहले ही हट गये जिससे दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी को वाकओवर मिल गया.

नडाल ने क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के इवान लुबिसिच को 7-5, 6-3, 6-3 से हराया. स्पेन के इस शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी की रोलां गैरा पर यह 42वीं जीत है.

वर्ष 2008 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले गेल मोंफिल्स ने स्पेन के सातवें वरीय डेविड फेरर को पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 2-6, 7-5, 1-6, 8-6 से शिकस्त दी. रविवार को अंतिम सोलह का यह मैच पूरा नहीं हो पाया था.

Advertisement

अब अंतिम आठ में मोंफिल्स की भिड़ंत फेडरर से होगी. क्वार्टर फाइनल के इस मैच के विजेता का मुकाबला सर्बियाई जोकोविच से होगा.

नडाल का अगला मुकाबला स्वीडन के रोबिन सोडरलिंग से हो सकता है जिन्होंने उन्हें 2009 में चौथे दौर में हराया था. सोडरलिंग को इस मुकाबले से पहले हालांकि फ्रांस के 18वीं वरीय गेल सिमोन की चुनौती से पार पाना होगा.

लुबिसिच के खिलाफ नडाल ने पहले सेट के शुरू में ब्रेक प्वाइंट लेकर 2-1 की बढ़त बनायी लेकिन 2006 के सेमीफाइनलिस्ट क्रोएशियाई खिलाड़ी ने वापसी करके स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया. नडाल ने हालांकि लुबिसिच पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और आखिर में यह सेट अपने नाम किया. दूसरे सेट में नडाल ने सातवें और नौवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लिये. तीसरे सेट में ब्रेक प्वाइंट लेने से वह 3-1 की बढ़त पर हो गये लेकिन लुबिसिच ने फिर से वापसी की कोशिश करके स्कोर 2-3 कर दिया. नडाल ने हालांकि इसके तुरंत बाद लुबिसिच की सर्विस तोड़कर 4-2 की बढ़त बनायी और फिर से आसानी से यह सेट और मैच अपने नाम किया.

इससे पहले अर्जेंटीना के जुआन इग्नेसियो चेला ने अलेंजांड्रो फाल्ला का ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाला पहला कोलंबियाई खिलाड़ी बनने का सपना पूरा नहीं होने दिया. चेला ने चार घंटे तक चले इस मैच में 4-6, 6-2, 1-6, 7-6, 6-2 से जीत दर्ज की.

Advertisement

इससे पहले इटली के 24 वर्षीय फोगनिनी अपने कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल के लिये कोर्ट पर उतरने से पहले ही बाहर हो गये. रविवार को अल्बर्ट मोंटेनेस के खिलाफ मैराथन मुकाबले के दौरान उन्हें चोट लग गयी थी.

पिछले 16 साल में फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी फोगनिनी ने कहा, ‘यह फैसला करना मेरे लिये बहुत मुश्किल था. यह मेरे कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल था और मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रहा था. हालांकि यह सर्वश्रेष्ठ फैसला था.’ उन्होंने कहा, ‘रात मैं रो रहा था. मैंने उपचार लिया और हटने का फैसला किया. सुबह मेरा फिर से स्कैन हुआ और हम जानते थे कि खेलने का मतलब बायीं जांघ की चोट को बढ़ाना होगा. यह बहुत जोखिम भरा था. लेकिन यही खेल है यही टेनिस है.’

Advertisement
Advertisement