scorecardresearch
 

ना खाता ना बही, जो केजरीवाल कहे वही सही: दिग्विजय

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने टीम अन्ना को इस बार एक अलग अंदाज में निशाने पर लिया है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

Advertisement

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने टीम अन्ना को इस बार एक अलग अंदाज में निशाने पर लिया है.

दिग्विजय सिंह ने व्यंग्य के अंदाज में ट्वीट पर लिखा है कि ना खाता ना बही, जो केजरीवाल कहे, वही सही.
आजतक लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें

श्रीश्री रविशंकर पर हमला
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का श्री श्री रविशंकर पर हमला जारी है. एक बार फिर दिग्विजय ने ट्वीट पर लिखा है कि चैरिटी तो घर से शुरू होता है.

क्या श्री श्री रविशंकर को कर्नाटक से अपना अभियान शुरू नहीं करना चाहिए था. लेकिन तब प्यार अंधा होता है. लेकिन यूपी से अभियान शुरू कर उन्होंने एक बार फिर मुझे सही साबित किया है.

इससे पहले सोमवार को श्रीश्री ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की उनकी यात्रा एक आम सत्संग है और कोई ‘वैकल्पिक उद्देश्य या राजनीतिक एजेंडा नहीं है.

Advertisement

ट्विटर पर एक अन्य पोस्ट में दिग्विजय ने लिखा अन्ना-गडकरी चाहते हैं कि पागलखाने जाऊं, वे पहले खुद को देखें.

Advertisement
Advertisement