मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति अपना काम कराने के लिए पैसा देता है तो उसे सजा नहीं मिलनी चाहिए.
भ्रष्टाचार से निपटने के मुद्दे पर अपने संशोधित पेपर में बसु ने तर्क दिया है कि उस मामले में रिश्वत देने वाले को भी सजा का प्रावधान हो सकता है अगर उसे सरकारी अनुबंधों का लाभ मिले. लेकिन ऐसे मामलों में भी रिश्वत देने वाले की तुलना में रिश्वत लेने वाले को अधिक सजा मिलनी चाहिए.
बसु ने समकालीन मुद्दों पर निबंध श्रृंखला के तहत प्रकाशित संशोधित पेपर में कहा है, कानून में इस तरह के बदलाव से रिश्वत के मामलों में भारी गिरावट आएगी. इस किताब को गृहमंत्री पी चिदंबरम ने जारी किया.