scorecardresearch
 

इंटरनेट पर अब नहीं मिलेगा विकीलीक्स

विकीलीक्स पर अमेरिका की नजर लगातार टेढी होती जा रही है. विकीलीक्स की बेबसााइट को हैक करने की लगातार जारी कोशिश के बाद अब अमेरिका ने विकीलीक्स की डोमेन सेवा को बंद कर दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

विकीलीक्स पर अमेरिका की नजर लगातार टेढी होती जा रही है. विकीलीक्स की बेबसााइट को हैक करने की लगातार जारी कोशिश के बाद अब अमेरिका ने विकीलीक्स की डोमेन सेवा को बंद कर दिया है.

डोमेन नेम किसी भी बेबसाइट का नाम और पहचान होता है जिसे डोमेन नेम सिस्टम डीएनएस के नियम के जरिये प्रत्येक बेबसाइट को उसका नाम आवंटित किया जाता है: डोमेन नेम देने वाली अमेरिकी संस्था एवरी डीएनएस ने विकीलीक्स डाट ओआरजी को अपनी सेवा बंद कर दी है जिसके बाद अब विकीलीक्स के नाम से इंटरनेट पर ढूंढने के दौरान कुछ भी परिणाम नहीं आयेगा.

एवरी डीएनएस (डोमेन नेम सिस्टम) ने यह कदम इस बेबसाइट पर हो रहे लगातार हैंकिंग की कोशिश के बाद सुरक्षा उपायों के लिहाज से उठाया है.

एवरी डीएनएस के नाम से जारी बयान में बताया गया है कि कल इस बेबसाइट को दी जाने वाली सेवा बंद कर दी गयी है क्योंकि इससे बाकी नेटवर्क के संचालन में खतरा पैदा हो गया था.

Advertisement

विकीलीक्स ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस सेवा के बंद किये जाने की पुष्टि कर दी है.

Advertisement
Advertisement