अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका चार देशों का एशियाई दौरा देशवासियों के लिए रोजगार सृजन पर केन्द्रित होगा जो कि ऊंची बेरोजगारी दर से परेशान हैं.
ओबामा ने खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इस सप्ताह मेरी एशिया के दौरे की योजना है, सारा ध्यान इस बात पर रहेगा कि हम बाजारों को कैसे खोलने जा रहे हें ताकि अमेरिकी व्यापारी धनी हो सकें और हम अधिक सामान बेच सकें तथा अमेरिका और रोजागार सृजन कर सकें.' ओबामा का यह संवाददाता सम्मेलन ऐसे समय में हुआ है जबकि उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी ने संसद की प्रतिनिधि सभा में बहुमत खो दिया है.
सीनेट में भी डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुत थोड़े से अंतर से बहुमत रह गया है. ओबामा का एशियाई दौरा इसी सप्ताह भारत यात्रा से शुरू होगा. राष्ट्रपति ने कहा, 'बड़ी संख्या में कंपनी कार्यकारी हमारे साथ जा रहे हैं ताकि मैं उन बाजारों को खोलने तथा उत्पाद बेचने में उनकी मदद कर सकूं.' अमेरिका की कुछ बड़ी कंपनियों के सीईओ भी मुंबई तथा नई दिल्ली में उनके साथ रहेंगे. इस यात्रा के पहले पड़ाव मुंबई में ओबामा भारतीय तथा अमेरिकी उद्योगपतियों की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके अलावा उनकी उस समय भारत में मौजूदा अमेरिकी कार्यकारियों (सीईओ) से विचार विमर्श का कार्य्रकम है. वे भारत-अमेरिका सीईओ परिषद से भी मिलेंगे. रपटों के अनुसार ओबामा की यात्रा से ही सैन्य तथा असैन्य क्षेत्र में 12 अरब डालर मूल्य के आर्डर मिल सकते हैं और इससे अमेरिका में 50,000 से 60,000 रोजगार सृजित हो सकते हैं.