scorecardresearch
 

आडवाणी 2जी घोटाले के पितामह: बूटा सिंह

पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का ‘पितामह’ करार देते हुए इस मामले में उनसे पूछताछ किए जाने की मांग की है और समाज सेवी अन्ना हजारे को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

Advertisement

पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का ‘पितामह’ करार देते हुए इस मामले में उनसे पूछताछ किए जाने की मांग की है और समाज सेवी अन्ना हजारे को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है.

 

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

जालंधर में एक धार्मिक संगठन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में आए बूटा सिह ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम के लिए अकेले केंद्र की संप्रग सरकार दोषी नहीं है. इसकी तह तक जाना जरूरी है. यह घोटाला तब से हो रहा है जब लालकृष्ण आडवाणी सूचना प्रसारण मंत्री थे. वही इस घोटाले के सूत्रधार हैं.

2जी घोटाले में दोषी हैं चिदम्बरम: स्‍वामी
बूटा ने जोर देकर कहा कि इस मामले में आडवाणी से भी पूछताछ होनी चाहिए ताकि सही जानकारी सामने आ सके. इसके लिए संप्रग सरकार और कांग्रेस पर सारा दोष मढ़ना उचित नहीं है.

Advertisement

चिदंबरम का जेल जाना तय: शाहनवाज हुसैन
हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को वोट न देने की अन्ना हजारे की अपील के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे को इस राजनीति से बचना चाहिए वर्ना उनकी छवि खराब होगी.

उन्होंने कहा कि अन्ना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का मुद्दा उठाया था. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह देशहित में है लेकिन उन्हें राजनीति से बचने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement