scorecardresearch
 

राहुल ने कहा, राजनीतिक दलों में लोकतंत्र का अभाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राजनीतिक दलों में लोकतंत्र का अभाव है और राजनीतिक ढांचे में ‘घुन’ लग गया है जिसे व्यवस्था के दरवाजे खोल कर बदलने की जरूरत है.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राजनीतिक दलों में लोकतंत्र का अभाव है और राजनीतिक ढांचे में ‘घुन’ लग गया है जिसे व्यवस्था के दरवाजे खोल कर बदलने की जरूरत है.

उन्होंने कहा ‘राजनीतिक ढांचे में घुन लग गया है. हमें इसे बदलना होगा. मेरा पूरा ध्यान इसी ओर है.’ महाराष्ट्र की तीन दिन की यात्रा के अंतिम चरण में राहुल ने संवाददाताओं से कहा ‘जवाब, राजनीतिक व्यवस्था के दरवाजे खोलने में छिपा हुआ है.’
कांग्रेस महासचिव ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा ‘भ्रष्टाचार इसलिए जड़ जमा रहा है क्योंकि राजनीतिक व्यवस्था के दरवाजे बंद हैं और बेहतर करने के इच्छुक औसत आदमी को इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है.’ उन्होंने कहा ‘आम लोगों को लगता है कि राजनीति भ्रष्ट है.. यह उस तरह काम नहीं कर रही है जिस तरह करना चाहिए. हम मानते हैं कि इसमे बदलाव का एकमात्र रास्ता पार्टियों के ढांचे के तरीके पर गौर करना है.

Advertisement

राहुल ने कहा कि युवक कांग्रेस को मिल रही प्रतिक्रिया से वह बेहद खुश हैं. उनसे पूछा गया कि क्या अगले चुनाव में पार्टी उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर पेश करेगी, राहुल ने कहा ‘यह आपके विचार है, मेरे नहीं. मेरे विचार और मेरा काम राजनीतिक व्यवस्था की मरम्मत करना है.’

Advertisement
Advertisement