भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश के. जी. बालाकृष्णन ने इन आरोपों को निराधार बताया है कि उनके और उनके रिश्तेदारों के पास काला धन है. उन्होंने कहा कि उनके पास अवैध तरीके से जुटाया गया एक भी पैसा नहीं है.
बालाकृष्णन के तीन रिश्तेदारों के पास काला धन होने के आयकर विभाग के महानिदेशक (जांच) ई. टी. लुकोसे के हाल के बयान के बारे में पूछे जाने पर पूर्व प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि उनके रिश्तेदारों के खिलाफ यह गंभीर आरोप है जो आधारहीन है.
आयकर के शीर्ष अधिकारी के बारे में पहली बार टिप्पणी करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि उनका बयान गलत है. उन्होंने कहा कि न तो मेरे पास और न ही मेरे रिश्तेदारों के पास एक भी पैसा काला धन है.
उन्होंने कहा कि मेरे पास काला धन नहीं है. मेरे या मेरे रिश्तेदारों के पास से भी काला धन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि 2005 से 2010 के बीच आयकर रिटर्न का खुलासा करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
लुकोसे ने 26 फरवरी को संवाददाताओं से कहा था कि जहां तक बालाकृष्णन की बात है, मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन जहां तक उनके रिश्तेदारों, दो दामाद और भाई की बात है तो उनके पास काले धन का पता चला है.
लुकोसे ने कहा था कि बालाकृष्णन के दो दामाद पी. वी. श्रीनिजन और एम. जे. बेनी तथा भाई के. जी. भास्करन के पास काला धन पाया गया है. उनके दोनों दामाद वकील हैं जबकि भाई केरल उच्च न्यायालय में विशेष सरकारी वकील थे. उन्होंने कहा कि जांच जारी है कि उन लोगों ने किस तरह धन प्राप्त किया था.