समाजवादी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को दिलासा देते हुए व्यक्तिगत हमलों से नहीं घबराने की सलाह दी और कहा कि अनावश्यक चर्चा से से वह (राहुल) राजनीति के महादेव बन गए हैं.
अपने ब्लॉग में उन्होंने राहुल को लिखा है, ‘घबराइए मत, राहुल जी आपको गंगा में भसांग की बात कही गई है. गंगा में भसांग तो मां दुर्गा का होता है.’ राज्यसभा सदस्य का कहना है कि अनावश्यक चर्चा से राहुल को राजनीति के महादेव का दर्जा मिल गया है.
उन्होंने ब्लॉग में लिखा, ‘कुछ सियासत के बुद्धिमानों ने आपकी अनावश्यक इतनी चर्चा से आपको राजनीति के महादेव का दर्जा दे डाला है. मैं आजकल चुप रहने की कोशिश करता हूं पर इस तरह का शालीन सियासी आचरण हो तो कैसे चुप रहूं?’ अमर ने हालांकि, जदयू नेता शरद यादव की उस टिप्पणी का सीधा उल्लेख नहीं किया जिसमें उन्होंने राहुल को ‘गंगा में फेंकने’ की बात कही थी.