scorecardresearch
 

नीतीश ने मोदी को लेकर गडकरी से मांगा आश्वासन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से आश्वासन मांगा है कि नरेंद्र मोदी 2014 के आम चुनाव में राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से आश्वासन मांगा है कि नरेंद्र मोदी 2014 के आम चुनाव में राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे.

नीतीश के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नितिन गडकरी के साथ मुलाकात के दौरान नीतीश ने भाजपा अध्यक्ष से स्पष्ट कर दिया कि मोदी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में उन्हें स्वीकार नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक गडकरी ने नीतीश को बताया कि भाजपा ने अब तक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में फैसला नहीं किया है और इस बारे में अंतिम निर्णय करने से पहले राजग के घटक दलों से विचार विमर्श किया जाएगा.

हाल ही में नीतीश ने एक साक्षात्कार में कहा था कि राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement