प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू को श्रद्धांजलि देने शुक्रवार को इटानगर जायेंगे. खांडू का पांच दिन पहले एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में निधन हो गया.
पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी. कांग्रेस कार्य समिति की इस बैठक में 56 वर्षीय दोरजी खांडू के हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कार्य समिति की इस बैठक में प्रधानमंत्री मनममोहन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के अनेक सदस्यों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.