scorecardresearch
 

द्रविड़-मलिंगा को पसंद है सचिन का 'आइडिया'

राहुल द्रविड़ और लसिथ मलिंगा ने सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय मैचों को 25-25 ओवरों की चार पारियों का बनाने के सुझाव का समर्थन किया है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भले ही सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय मैचों को 25-25 ओवरों की चार पारियों का बनाने का सुझाव ठुकरा दिया हो लेकिन दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने इस नये प्रारूप पर मास्टर ब्लास्टर का समर्थन किया है. द्रविड़ के अलावा आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी अपने कप्तान के सुझाव का समर्थन किया है.

Advertisement

‘जिलैट’ के एक प्रचार कार्यक्रम में द्रविड़ ने कहा, ‘यह सुझाव रोचक है. मुझे नहीं पता कि आईसीसी ने सचिन के सुझाव को खारिज क्यों कर दिया, लेकिन सचिन ने जो विचार दिया है वह अच्छा और प्रयोग करने लायक है.’

उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट में इसका प्रयोग हो चुका है और इसके सकारात्मक तथा नकारात्मक बिंदुओं पर गौर किया जाना चाहिए.’

गौरतलब है कि तेंदुलकर ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर वनडे क्रिकेट के प्रारूप में बदलाव करने के लिए कहा था. तेंदुलकर के अनुसार, 50-50 ओवर वाले इस प्रारूप में 25-25 ओवरों की टेस्ट की तरह कुल चार पारियां होनी चाहिए. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने हालांकि इस सुझाव को खारिज कर दिया था.

वहीं श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने सचिन तेंदुलकर के 50-50 ओवर वाले इस प्रारूप में 25-25 ओवरों की टेस्ट की तरह कुल चार पारियों में बांटवे वाले विचार का समर्थन किया है. मलिंगा ने कहा कि इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने का मौका मिलेगा जिससे बल्लेबाजों को मिलने वाला फायदा भी कम हो जायेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं एक गेंदबाज हूं और मैं व्यक्तिगत रूप से मौजूदा 50-50 ओवर के मैच के नियम के मुताबिक 34वें ओवर में गेंद बदलना नहीं चाहता. अगर इसमें चार पारियां हो जायेंगी तो वे गेंद ज्यादा बार बदलेंगे. इसके अलावा हमें 15 या 20 ओवर के बाद रिवर्स स्विंग का मौका मिलेगा. लेकिन अगर वे इस संभावना को खारिज कर देते हैं तो सारा फायदा बल्लेबाज को होगा.’

Advertisement
Advertisement