scorecardresearch
 

आईसीसी रैंकिंगः द्रविड को फायदा, फिसले सचिन-भज्जी

सचिन तेंदुलकर आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसक गये वहीं लॉर्ड्स में शतक जड़ने वाले राहुल द्रविड़ सात स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 में शामिल हो गये हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

लॉर्ड्स में ऐतिहासिक 2000वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में असफल रहने वाले स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसक गये लेकिन पहली पारी में शतक जड़ने वाले उनके साथी राहुल द्रविड़ सात स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 में शामिल हो गये हैं.

Advertisement

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह चोटी के दस गेंदबाजों से बाहर हो गये. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मैच के आखिरी दिन पांच विकेट लेने का इनाम मिला और वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दूसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं.

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पहली पारी में नाबाद दोहरा शतक जड़ा था जिससे वह 14 पायदान उपर चढ़ने में सफल रहे.तेंदुलकर से इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक की उम्मीद थी लेकिन वह केवल 34 और 12 रन ही बना पाये.

इससे वह आईसीसी रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गये. तेंदुलकर वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने के कारण पहले ही शीर्ष स्थान गंवा चुके थे. तेंदुलकर की जगह इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट दूसरे स्थान पर काबिज हो गये हैं. वह दो पायदान उपर चढ़े हैं.

Advertisement

ट्रॉट की तरह दक्षिण अफ्रीका में जन्में पीटरसन पहली पारी में नाबाद 202 रन बनाने के कारण द्रविड़ के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गये हैं. द्रविड़ ने पहली पारी में नाबाद शतक जमाया था जिससे वह सात पायदान उपर चढ़ने में सफल रहे.

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह छह पायदान नीचे 25वें स्थान पर खिसक गये लेकिन सुरेश रैना (48) दूसरी पारी में अच्छी पारी के दम पर सात पायदान चढ़कर शीर्ष 50 में जगह बनाने में सफल रहे.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले की तरह 38वें स्थान पर बने हुए हैं. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर को भी दूसरी पारी में नाबाद शतक का इनाम मिला है और वह दस स्थान की छलांग लगाकर 21वें स्थान पर पहुंच गये लेकिन उनके साथी बल्लेबाज चार पायदान नीचे 17वें स्थान पर खिसक गये हैं.

दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस बल्लेबाजों पर शीर्ष पर काबिज हैं. गेंदबाजों में हरभजन को पूरे मैच में 218 रन देकर केवल एक विकेट लेने का नुकसान हुआ और वह चार स्थान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गये. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉ़ड भी इसी स्थान पर काबिज हैं लेकिन वह चार पायदान उपर चढ़े हैं.

इंग्लैंड के गेंदबाजों में एंडरसन ने साथी गेंदबाज ग्रीम स्वान को हटाकर दूसरा स्थान हासिल किया है. दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन अब भी शीर्ष पर काबिज हैं. तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट (नौ) भी दो पायदान उपर शीर्ष दस में शामिल हो गये हैं.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement