भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने टेस्ट करियर का 36वां शतक पूरा कर लिया है. वेस्टइंडीज के साथ ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी के दौरान द्रविड़ ने यह उपलब्धि हासिल की. द्रविड़ ने केमर रोच की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. वह 103 रन पर नाबाद हैं.
द्रविड़ अपना 159वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं. तेंदुलकर ने अब तक 51 शतक लगाए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस के नाम 40 शतक हैं.
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 39 टेस्ट शतक के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं जबकि चौथा स्थान द्रविड़ का है.