दिल्ली में सपनों के घर का इंतजार सोमवार खत्म हो गया. डीडीए की हाउसिंग स्कीम का ड्रा शुरु हो गया है.
नोएडा के सेक्टर-62 में सी-डैक के हेडऑफिस में डीडीए की हाउसिंग स्कीम का ड्रा हो रहा है. पौने बारह बजे के करीब डीडीए का ड्रा शुरु किया गया था और डीडीए की हाउसिंग स्कीम का ये ड्रा करीब ढाई बजे तक चलने की उम्मीद है.
डीडीए की हाउसिंग स्कीम में इस बार 16 हजार फ्लैट्स हैं जिनमें जनता फ्लैट्स से लेकर थ्री बेडरुम के फुल फर्निश्ड फ्लैट्स हैं. इन फ्लैट्स के लिए डीडीए में करीब साढ़े सात लाख लोगों ने फार्म भरा है.
डीडीए की हाउसिंग स्कीम के चलते नोएडा में सी-डैक के दफ्तर के बाहर सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. डीडीए का ड्रा आज होगा लेकिन किसकी किस्मत चमकेगी, इसका पता मंगलवार को ही चल पाएगा क्योंकि डीडीए के ड्रा का रिजल्ट मंगलवार को ही अखबारों में और बेवसाइट पर आएगा.