भविष्य में आने वाली प्रौद्योगिकी से शराब पीने वालों को वाहन चलाने से रोकने में मदद मिलेगी और इससे कई जिंदगियां बचायी जा सकेंगी.
मैसाचुसेट्स के शोधकर्ता एक ऐसी प्रणाली विकसित कर रहे हैं जिसके तहत अगर चालक के रक्त में स्वीकार्य सीमा से अधिक अल्कोहल होगा तो कार चालू ही नहीं होगी.
इस नयी तकनीक ‘सुरक्षा के लिये चालक अल्कोहल परीक्षण प्रणाली’ में सेंसरों का इस्तेमाल किया जायेगा जो दो संभावित तरीकों के जरिये चालकों के रक्त में अल्कोहल की मात्रा का पता लगायेंगे. पहला तरीका चालक की सांस के जरिये और दूसरा तरीका चालक की त्वचा के जरिये अल्कोहल की मात्रा का पता लगायेगा.
अगर प्रणाली में पाया जाता है कि चालक ने स्वीकार्य सीमा से अधिक अल्कोहल का सेवन किया है तो वाहन चालू ही नहीं होगा. क्विनेटिक्यू नॉर्थ अमेरिका इंक द्वारा स्वीडन और न्यू मेक्सिको की कंपनियों के सहयोग से विकसित की जा रही यह तकनीक कार निर्माताओं को एक विकल्प प्रदान करेगी.
क्विनेटिक्यू के इंजीनियरों ने कहा कि श्वसन विश्लेषण प्रणाली में वाहन चालक को एक ट्यूब में सांस छोड़नी पड़ती है और नतीजों के लिये कुछ सैकेंड का इंतजार करना पड़ता है. इसके विपरीत नयी तकनीक के जरिये वाहन चालक के रक्त में अल्कोहल की मात्रा का एक सैकेंड के भीतर ही पता लग जायेगा.