मिर्जामुराद थानान्तर्गत खोचवां गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के तेज रफ्तार बोलेरो के एक खड़े ट्रक में घुसने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और चालक सहित पांच लोग घायल हुए.
घटना में बोलेरो सवार राम प्रसाद गौतम (55वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिर्जामुराद थानाध्यक्ष ने बताया कि रीवां (मध्य प्रदेश) निवासी राम मणि शुक्ल का लंका स्थित हैरिटेज अस्पताल में चेकअप कराने के लिए उनके परिजन उन्हें लेकर वाराणसी आ रहे थे. रास्ते में शायद वाहन चालक को झपकी लगी और बोलेरो खड़े ट्रक में जा भिड़ी.
आस पास के लोगों ने घायलों को वाहन से निकाला और पुलिस ने उन्हें कबीरचौरा अस्पताल पहुंचाया. घायलों में राममणि, उनका भतीजा रागचरण, राजकुमार सुडिया, अवनीश कुमार मिश्र, व बोलेरो चालक कृपाशंकर शामिल हैं.