scorecardresearch
 

दिल्‍ली: कैश वैन लेकर गार्ड और ड्राइवर फरार

दिल्ली के जीके-2 में बैंक के एटीएम में पैसे डालने आए बैंक अधिकारी, गार्ड और ड्राइवर सहित गायब हो गए है. साथ ही कैश वैन में रखे 60 लाख रुपए भी उनके साथ ही हैं.

Advertisement
X

दिल्ली के जीके-2 में बैंक के एटीएम में पैसे डालने आए बैंक अधिकारी, गार्ड और ड्राइवर सहित गायब हो गए है. साथ ही कैश वैन में रखे 60 लाख रुपए भी उनके साथ ही हैं.

Advertisement

यहां के अलकनंदा मार्केट में दोपहर करीब तीन बजे एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पैसे डालने बैंक का एक अधिकारी पहुंचा. साथ में उसके एक गार्ड और कैश वैन का ड्राइवर भी था.

एटीएम गार्ड के मुताबिक उनलोगों ने कुछ पैसे मशीन में डाले और फिर वहां से खाना खाने के नाम पर चले गए. लेकिन दो घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी उनका पता नहीं चला पाया तब बैंक की तरफ से पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि क्या ये लोग पैसे लेकर फरार हो गए है या फिर उन्हें अगवा कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement