जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मादक पदार्थों के सेवन को ‘सभ्यता का सबसे बड़ा दुश्मन’ और ‘आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक’ बताते हुए समाज के सभी वर्गों से अपील की कि बच्चों को मादक पदार्थों से बचाने के लिए मिलजुल कर काम करें.
बांदीपुरा जिले के संबल में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित बाल दिवस के अवसर पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘ऐसा देखा जा रहा है कि शरारती तत्व बच्चों को मादक द्रव्यों का आदी बना रहे हैं और उनका इस्तेमाल अपने निहित स्वार्थों के लिए कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी ‘मानवता के खिलाफ सबसे गंभीर अपराध’ है और उन्होंने इसके खिलाफ एकीकृत रुख अपनाने का आह्वान किया.