scorecardresearch
 

मुंबई: रफ्तार के कहर की भेंट चढ़ी दो लड़कियां

जाने ये जवां खून की गर्मी थी, या शराब और दौलत का नशा. बीतीरात मुंबई में एक होंडा सिटी में सवार युवकों के सिर चढ़कर दौड़ा. कार उनके काबू से बाहर होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार दो लड़कियां बुरी तरह घायल हो गईं.

Advertisement
X

Advertisement

जाने ये जवां खून की गर्मी थी, या शराब और दौलत का नशा. बीतीरात मुंबई में एक होंडा सिटी में सवार युवकों के सिर चढ़कर दौड़ा. कार उनके काबू से बाहर होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार दो लड़कियां बुरी तरह घायल हो गईं.

बेकार होने से पहले होंडा सिटी कार बेकाबू रफ्तार से दौड़ रही थी. मुंबई के पैडर रोड पर कार पूरी तरह काबू से बाहर हो गई और डिवाइडर के दूसरी ओर पार्किंग में खड़ी टोयटा कार से जा टकराई.

इस हादसे में घायल दोनों लड़कियों को ज़्यादा चोट आई है. उनमें से एक की हालत नाजुक बताई जाती है जबकि युवकों को मामूली चोट आई है.

Advertisement
Advertisement