कामकाजी लोगों के लिए मंगलवार से संयुक्त अरब अमीरात में पहलीबार ‘योग महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लोगों को दिन भर निशुल्क योग और ध्यान के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
एक समाचार पत्र ने बताया है कि योग की कक्षाएं दुबई इंटरनेट सिटी ओपन एंपीथिएटर परिसर में आयोजित किया जाएगा. योग के इस कक्षा में निकट के कार्यालयों में काम करने वाले हजारों लोगों के भाग लेने की संभावना है.
योग प्रशिक्षक और कार्यक्रम के आयोजक ऐलेन केली ने बताया ‘लोग दिन भर अपने कार्यालय में लैपटॉप से जुझते रहते हैं और उनके फेफड़ों को पर्याप्त हवा नहीं मिल पाता है. उनके कंधों में खिंचाव रहता है जिससे वह तनाव में रहते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ काम कर रही केली ने बताया कि वह यह आयोजन किसी हरे भरे-भरे जगह पर करना चाहती थी और जहां पर लोग आसानी से पहुंच सके.
आयोजकों को उम्मीद है कि इस योग शिविर में 2,000 के करीब लोग आएंगे.