इंग्लैंड के पूर्व कोच डंकन फ्लेचर भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच होंगे. वह गैरी कर्स्टन का स्थान लेंगे. वह वर्ल्ड कप के दौरान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.
डंकन फ्लेचर इंग्लैंड के पूर्व कोच रह चुके हैं. भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से कोच की तलाश शुरू हो गई थी.
शुरुआत में भारतीय टीम के कोच के लिए स्टीफन फ्लेमिंग और एंडी फ्लावर के नाम आ रहे थे लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने डंकन फ्लेचर को अंततः भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंप दी है.
माना जा रहा है कि डंकन फ्लेचर के नाम की सिफारिश खुद गैरी कर्स्टन ने की थी. इतना ही नहीं, एक कोच के रूप में फ्लेचर का अच्छा रिकार्ड भी उन्हें भारतीय कोच बनाए जाने का प्रमुख कारक रहा.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन ने कहा कि फ्लेचर को 2 साल के लिये नियुक्त किया गया है. फ्लेचर जून के शुरू में होने वाले भारत के वेस्टइंडीज दौरे से कार्यभार संभालेंगे.