scorecardresearch
 

चुनाव तैयारियों का जायजा लेने पश्चिम बंगाल जाएगा आयोग

चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आठ जनवरी को राज्य का दौरा करेगा.

Advertisement
X

Advertisement

चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आठ जनवरी को राज्य का दौरा करेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी के नेतृत्व में पूर्ण चुनाव आयोग इस यात्रा के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ साथ वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से विचार विमर्श करेगा.

294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव मई में होना है. चुनाव आयोग राज्य में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा इंतजामों पर राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक तथा कोलकता पुलिस आयुक्त से चर्चा करेगा.

पश्चिम बंगाल के अलावा केरल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement