निर्वाचन आयोग और रूस का केंद्रीय चुनाव आयोग मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया में तकनीक और सांगठनिक विकास के अनुभवों और जानकारियों को साझा करने के एक एमओयू पर दस्तखत करेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और रूस के केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष व्लादिमीर येवगेनिविच चुरोव कल इस एमओयू पर हसताक्षर करेंगे.
आज रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि दोनों देशों के चुनाव आयोग के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सहयोग और आदान-प्रदान होता रहा है. यह एमओयू इसी लंबे सहयोग का परिणाम है.