scorecardresearch
 

ललित मोदी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टी-20 क्रिक्रेट टूर्नामेंट में धन की कथित अनियमितता की जांच के सिलसिले में आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ लुक आउट सकरुलर जारी किया है.

Advertisement
X

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टी-20 क्रिक्रेट टूर्नामेंट में धन की कथित अनियमितता की जांच के सिलसिले में आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ लुक आउट सकरुलर जारी किया है.

इस सर्कुलर के माध्यम से बाहर जाने के सभी मार्गो और हवाई अड्डों पर तैनात पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को उन्हें हिरासत में लेने और तत्काल इसकी सूचना निदेशालय को देने को कहा गया है.

आईपीएल के बर्खास्‍त अध्यक्ष मोदी की मुश्किलों को बढ़ाते हुए निदेशालय ने उनके पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वह 470 करोड़ रूपए की कथित अनियमितता के मामले में क्रिकेट्र बोर्ड द्वारा मोदी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर जांच भी कर रहा है.

निदेशालय ने आईपीएल के सिलसिले में विदेशी मुद्रा विनिमय नियमों का कथित गंभीर उल्लंघन करने के लिए मोदी को हिरासत में लिये जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्लू नोटिस अलर्ट भी हाल में जारी किया था. ब्लू नोटिस पर मोदी का फोटो, पासपोर्ट नंबर और अन्य विवरण हैं.

Advertisement
Advertisement