scorecardresearch
 

महंगा हो सकता है डीजल, केरोसिन, एलपीजी

डीजल, केरोसिन और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने पर निर्णय के लिए मंत्रिसमूह की बैठक होने की संभावना है. प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह दोपहर 1 बजे बैठक कर सकता है.

Advertisement
X
महंगा हो सकता है डीजल
महंगा हो सकता है डीजल

डीजल, केरोसिन और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने पर निर्णय के लिए मंत्रिसमूह की बैठक आज होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह दोपहर 1 बजे बैठक कर सकता है, जिसमें कीमत वृद्धि एवं सरकारी शुल्कों में कमी के मुद्दे पर विचार किया जाएगा.

Advertisement

डीजल के दामों में प्रति लीटर दो से तीन रुपये, और घरेलू गैस एलपीजी के प्रति सिलेंडर कीमत में कम से कम 25 रुपये की बढ़ोतरी मंत्री समूह के एजेंडे में शामिल है. बैठक में केरोसिन के दामों में बढ़ोतरी पर भी विचार किया जा सकता है.

इसके अलावा अधिकार प्राप्त मंत्रीसमूह कच्चे तेल पर सीमा शुल्क अथवा आयात शुल्क मौजूदा 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने और डीजल पर आयात शुल्क 7.5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत करने पर विचार कर सकता है.

इस समय सार्वजनिक तेल कंपनियों को डीजल की बिक्री पर प्रति लीटर 15.44 रुपये का नुकसान हो रहा है.

इस बोझ का एक तिहाई हिस्सा कई चरणों में उपभोक्ताओं पर डालना होगा, जबकि इतना ही बोझ सरकार को उठाना होगा. शेष बोझ ओएनजीसी एवं अन्य तेल कंपनियों के सिरे आएगा. इसी तरह का फामरुला केरोसिन की बिक्री से हो रहे नुकसान के मामले में भी अपनाने का प्रस्ताव है. केरोसिन की बिक्री पर प्रति लीटर 27.47 रुपये का नुकसान तेल कंपनियों को हो रहा है, जबकि 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री पर प्रति सिलेंडर 381.14 रुपये का घाटा कंपनियों को उठाना पड़ रहा है.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय प्रति लीटर डीजल पर लगाए जाने वाले 4.60 रुपये के केंद्रीय उत्पाद शुल्क में भी कमी की मांग कर रहा है.

Advertisement
Advertisement