scorecardresearch
 

यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों की बिहार के विकास में योगदान की पहल

बिहार दौरे पर आए यूरोपीय संघ के संसदीय प्रतिनिधिमंडल और मलेशिया के विशेष राजनयिक ने हाल के वषरें में यहां हुए बहुआयामी सकारात्मक परिवर्तनों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बिहार के विकास में योगदान करने का प्रस्ताव दिया है.

Advertisement
X

बिहार दौरे पर आए यूरोपीय संघ के संसदीय प्रतिनिधिमंडल और मलेशिया के विशेष राजनयिक ने हाल के वषरें में यहां हुए बहुआयामी सकारात्मक परिवर्तनों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बिहार के विकास में योगदान करने का प्रस्ताव दिया है.

Advertisement

ग्राहम वाटसन के नेतृत्व में बिहार के दौरे पर आये यूरोपीय संघ के संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल छह सांसदों ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की और बिहार के विकास की गति को दुनिया के सामने मॉडल के रुप में पेश किये जाने तथा दुबारे सत्ता में आने के लिए बधाई दी तथा विभिन्न मुददों पर विस्तार से बातचीत की.

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने हाल के वर्षों में पथ निर्माण, ऊर्जा, कृषि, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य क्षेत्र में उठाये गये कदमों की सराहना करते हुये बिहार के विकास में अपने देश की ओर से भी सहयोग देने का प्रस्ताव दिया है.

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि बिहार के विकास की जो चर्चा उन्होंने यहां आने से पूर्व सुन रखी थी, उससे कहीं ज्यादा बेहतर स्थिति देखकर उन्हें खुशी हो रही है.

Advertisement

प्रतिनिधिमंडल में ग्राहम वाटसन (ब्रिटेन) के अलावा चारालाम्पोस ए. (यूनान), बिल न्यूटन डन्न (ब्रिटेन), हार्लेन डेसीर (फ्रांस) फ्रांजिस्का केलर (जर्मनी) और अन्ना रासबक (डेनमार्क) शामिल हैं.

बिहार दौरे पर आए मलेशिया के विशेष राजनयिक दातो सेरी एस. सेमीवेल्लू ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात कर यहां के विकास की गति को दुनिया के सामने मॉडल के रुप में पेश किये जाने और दोबारा सत्ता में आने के लिए बधाई दी.

सेमीवेल्लू ने बिहार में आधारभूत संरचनाओं के विकास खासकर शहरी मलिन बस्तियों के विकास और कम लागत पर बनाये जाने वाले आवासों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की और बिहार में इस प्रकार की आधारभूत संरचनाओं के विकास में सहयोग का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने निकट भविष्य में मुख्यमंत्री को मलेशिया आने का निमंत्रण भी दिया.

मुख्यमंत्री ने यूरोपीय संघ के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों तथा मलेशिया के विशेष राजनयिक का राज्य सरकार की ओर से स्वागत करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किया.

नीतीश ने बिहार में हो रहे बदलाव का संज्ञान लेने और इनसे प्रभावित होने के लिए विदेशी मेहमानों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि यह बिहार के लोगों की संकल्प शक्ति और सम्मिलित प्रयास का परिणाम है और वे अपनी पूरी क्षमता के साथ लोगों के जनादेश के अनुरुप बिहार की खिदमत करते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement