यूरोपीय संघ के वित्त मंत्रियों ने कर्ज में फंसे पुर्तगाल के लिये 78 अरब यूरो (110 अरब अमेरिकी डालर) की ऋण सहायता देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.
दस साल पहले साझा मुद्रा शुरू करने के बाद पुर्तगाल यूरोप का तीसरा देश है जिसे प्रोत्साहन पैकेज दिया गया है. यूरोपीय संघ के वित्त मंत्रियों ने वित्तीय पैकेज पर सोमवार की रात मुहर लगायी.
पुतर्गाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जोस सोक्रेट्स के अनुरोध के बाद ईयू-आईएमएफ ने प्रोत्साहन पैकेज देने का ऐलान किया है पुर्तगाल को यह सहायता धीरे-धीरे तीन साल में मिलेगी. इसमें यूरोपीय वित्तीय स्थिरता सुविधा (ईएफएसएफ), यूरोपीय आयोग के यूरोपीय वित्तीय स्थिरता प्रणाली (ईएफएसएम) तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष का योगदान होगा. ये तीनों कर्ज एवं ऋण गारंटी के रूप में पुर्तगाल को 26-26 अरब यूरो की मदद देंगे. पुर्तगाल को इस पर 5.7 प्रतिशत वाषिर्क की दर से ब्याज देना होगा.
ब्रुसेल्स में दो दिवसीय बैठक के पहले दिन जारी बयान में यूरोपीय आयोग ने वित्त मंत्रियों से कहा कि यूरो क्षेत्र तथा यूरोपीय संघ में वित्तीय स्थायीत्व की सुरक्षा के लिये पुतर्गाल को आपात सहायता देना जरूरी है. सोमवार की बैठक में यूरोपीय संघ के सभी 27 देशों के वित्त मंत्री शरीक हुए. न्यूयार्क में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास में गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंध निदेशक डोमनिक स्ट्रास कान की जगह के संस्था के उप प्रमुख निमत शफीक ने बैठक में भाग लिया.