9/11 हमलों की 10वीं बरसी की पूर्वसंध्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि भयावह हमलों के बाद के ‘मुश्किल’ दशक में खतरे के बीच अमेरिका मजबूती से टिका रहा, आंतरिक सुरक्षा को बढ़ाया और अल कायदा को हार की राह पर ढकेला.
राष्ट्र के नाम अपने साप्ताहिक रेडियो संबोधन में ओबामा ने कहा कि 9/11 के बाद के मुश्किल दशक में खतरे के बीच हमने अपनी आंतरिक सुरक्षा मजबूत की, अपनी साझेदारी बढाई और अलकायदा को हार की राह पर ढकेला.
उन्होंने कहा कि अमेरिका भविष्य में यह साबित करना जारी रखेगा कि उसपर हमला करने वाले आतंकियों की अमेरिकी लोगों की हिम्मत, लचीलेपन और सहनशीलता से कोई तुलना नहीं है .
ओबामा ने कहा कि मुश्किल भरे दशक पर विचार करने के बाद हमें आगे भविष्य की ओर देखना चाहिए जिसे हम मिलकर तैयार करेंगे. इसमें किसी भी खतरे में हमारा मजबूती ओर विश्वास के साथ डटना शामिल है.
उन्होंने कहा कि और हमारे सैन्यकर्मियों, हमारी खुफिया एजेंसियों, कानून प्रवर्तन और गृह सुरक्षा के पेशेवरों की अनथक कोशिशों को शुक्रिया. आज अमेरिका ज्यादा मजबूत है और अल कायदा हार की राह पर.