सिक्किम में आये भूकंप के बाद सेना ने प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिये 5000 सैनिक और नौ हेलीकॉप्टरों को रवाना कर दिया है.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि 105 टुकड़ियों में 5000 सैनिकों के साथ चार ‘ध्रुव’ और पांच ‘चीता’ हेलीकाप्टरों को तैनात किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से सेना के दो जवानों की मौत हो गई और लापता चल रहे तीन वाहन मिल गये हैं जिनमें बैठे सभी जवान सुरक्षित हैं.
कल रिक्टर पैमाने पर 6.8 की तीव्रता से आये भूकंप से सेना के इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है.
भारतीय वायुसेना ने भी पांच विमानों को राहत कार्यों के लिये तैनात किया है.