अमेरिका के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके से राजधानी वाशिंगटन स्थित कार्यालय हिल उठे, जिस वजह से इमारतों को खाली करना पड़ा और दो परमाणु संयंत्रों को बंद कर दिया गया.
वाशिंगटन में भारतीय दूतवास, पेंटागन और अन्य प्रमुख इमारतों से सोमवार को भूकंप के झटके तत्काल बाद खाली करा लिया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई है. मई, 1897 (5.9) के बाद से अमेरिका में यह अब तक सबसे शक्तिशाली भूकंप है.
अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण विभाग का कहना है कि भूकंप का केंद्र वर्जीनिया में रिचमंड से 54 किलोमीटर और वाशिंगटन से 139 किलोमीटर की दूरी पर था. भूकंप से किसी के हताहत होने अथवा बड़े नुकसान की खबर नहीं है.
अधिकारियों ने बताया कि ‘नेशनल मान्यूमेंट’ को थोड़ा नुकसान पहुंचा होगा. वाशिंगटन में ड्यूप्वाइंट सर्किल इलाके में स्थित भारतीय दूतावास पूरी तरह सुरक्षित है. अमेरिकी राजधानी में कई मंदिर और गुरुद्वारे भी सुरक्षित हैं.