नेपाल में रविवार को आए 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी.
भूकंप के कारण ब्रिटिश दूतावास परिसर की एक दीवार गिर जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार दीवार गिरने से एक व्यक्ति और उसकी पुत्री सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों के अनुसार पूर्वी नेपाल के दसारन में भूकंप के कारण दो लोगों की मौत हो गयी जबकि राजधानी में कम से कम 27 लोग घायल हो गए.
भारतीय दूतावास ब्रिटिश दूतावास से लगा हुआ है और अधिकारियों के अनुसार भारतीय दूतावास परिसर को कोई नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप के दौरान राजधानी में बारिश हो रही थी.