भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. असम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में ये झटके महसूस किए गए. झटके से लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. इस भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार सीमा पर था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई. भूकंप का केंद्र मणिपुर की राजधानी इंफाल से 133 किलोमीटर दूर था.
सुबह 8.47 बजे असम, नागालैंड और मणिपुर के अलावा बांग्लादेश और म्यांमार में भूकम्प के झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की वेबसाइट के मुताबिक भूकम्प का केंद्र मणिपुर की राजधानी इम्फाल से करीब 130 किलोमीटर की दूरी पर म्यांमार में था.
भूकम्प विज्ञानियों के मुताबिक दुनिया में सबसे अधिक भूकम्प की आशंका वाले क्षेत्रों में पूर्वोत्तर के सात राज्यों असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर का छठा स्थान है. साल 1897 में इस क्षेत्र में 8.7 तीव्रता का भूकम्प आया था. उस वक्त इस प्राकृतिक आपदा में 1,600 से ज्यादा लोग मारे गए थे. सितम्बर में भी यहां 6.8 तीव्रता का भूकम्प आया था, जिसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे.