जापान में आए भूकंप का कहर अभी थमा भी नहीं है कि एशिया में आए भूकंप के एक और झटके ने सबको हिला दिया. झटके की जद में राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई शहर आए. 5.6 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था लेकिन शुक्र की बात ये है कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
मौसम साफ था, हवा भी तेज नहीं थी फिर ये कैलेंडर और झूमर क्यों हिलने लगे? लेकिन जैसे ही लोगों को समझ में आया कि ये भूकंप के झटके हैं, घर-दफ्तर से निकलकर भागने लगे और नीचे उतर आए. श्रीनगर के इन लोगों के जेहन में अचानक जापान की तस्वीरें तैर गईं. लेकिन गनीमत की बात ये थी कि भूकंप के ये झटके हल्के थे.
रिक्टर स्केल पर 5.6 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदूकुश पहाड़ियों में था जिसके चलते उत्तर भारत के कई हिस्सों में दोपहर करीब तीन बजकर 19 मिनट पर कुछ क्षण के लिए झटके आए. श्रीनगर में झटके आए और साथ ही साथ जम्मू में भी लोगों ने झटके महसूस किए. राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के झटके आए, हालांकि इसकी तीव्रता बेहद कम थी.
दिल्ली से सटे एनसीआर इलाके के नोएडा में भी झटके महसूस किए गए तो जयपुर और हिमाचल के कांगड़ा में भी भूकंप के हल्के झटके आए. उत्तर भारत के जिन जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, वहां जान-माल के किसी नुकसान की बात सामने नहीं आई है और यही राहत की बात है.