scorecardresearch
 

शाही शादी में बजेगी पारंपरिक व आधुनिक संगीत की मिश्रित धुन

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने शुक्रवार को होने वाली अपनी शाही शादी के लिए ब्रिटिश थीम और पारंपरिक एवं आधुनिक संगीत की मिश्रित धुन को वरीयता दी है.

Advertisement
X
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने शुक्रवार को होने वाली अपनी शाही शादी के लिए ब्रिटिश थीम और पारंपरिक एवं आधुनिक संगीत की मिश्रित धुन को वरीयता दी है.

Advertisement

इस शाही शादी समारोह में जोहान सेबास्टियन बाच फेंटासिया इन जी, सर पीटर मैक्सवेल डेविस (वेनी केट्रर स्पीर्टस) जैसे लोग अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे. इसके बाद सात वाद्ययंत्र बजाए जाएंगे.

सूत्रों ने बताया कि प्रिंस विलियम और केट ने खासतौर पर इन संगीत का चयन किया है. दोनों लोगों ने शादी की विभिन्न रस्मों के लिए विभिन्न संगीत का चयन किया है. इसके साथ ही ब्रिटेन का राष्ट्रगान भी गाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement