प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने शुक्रवार को होने वाली अपनी शाही शादी के लिए ब्रिटिश थीम और पारंपरिक एवं आधुनिक संगीत की मिश्रित धुन को वरीयता दी है.
इस शाही शादी समारोह में जोहान सेबास्टियन बाच फेंटासिया इन जी, सर पीटर मैक्सवेल डेविस (वेनी केट्रर स्पीर्टस) जैसे लोग अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे. इसके बाद सात वाद्ययंत्र बजाए जाएंगे.
सूत्रों ने बताया कि प्रिंस विलियम और केट ने खासतौर पर इन संगीत का चयन किया है. दोनों लोगों ने शादी की विभिन्न रस्मों के लिए विभिन्न संगीत का चयन किया है. इसके साथ ही ब्रिटेन का राष्ट्रगान भी गाया जाएगा.