मुंबई में हाई टाइड आया और गुजर भी गया, लेकिन समुद्र में फंसे जहाज एमवी पवित का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका.
फोटो गैलरी: हालात पर आंसू बहाता जहाज एमवी पवित...
हालांकि जहाज को निकालने की तैयारी तेज हो गई है, लेकिन पनामा का यह जहाज जुहू तट तक कैसे पहुंच गया, इसको लेकर मुंबई की सुरक्षा पर जरूर सवाल खड़ा हो गया है.
जुहू वर्सोवा बीच पर मंगलवार को ज्वार तो खूब जोर का उठा. लहरों के थपेड़ों से जहाज एमवी पवित भी हिल गया, लेकिन तीन दिन से छिछले समुद्र में फंसे इस जहाज का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका.
उम्मीद थी कि एमवी पवित का रेस्क्यू ऑपरेशन हाई टाइड के दौरान शुरू होगा, लेकिन जहाज को निकालने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई. अलबत्ता लहरों के थपेड़ों से जहाज अपनी जगह पर तिरछा जरूर हो गया.
हालांकि जहाज का रेस्क्यू ऑपरेशन जल्दी शुरू हो, इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है.
शिपिंग विभाग के मुताबिक शिप के आसपास किसी तरह का लिकेज नहीं दिखा है. जहाज पूरी तरह ठीक है. जहाज में करीब तेरह टन तेल है, इसलिए जहाज का रेस्क्यू ऑपरेशन संभलकर करना जरूरी है. हालांकि इससे तेल रिसाव का कोई खतरा नहीं है.
पर्यावरण को तो खतरा नहीं है, लेकिन एमवी पवित से देश की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया. सवाल है कि आखिर कोई जहाज बिना किसी जांच पड़ताल के मुंबई तट तक कैसे पहुंच गया. सुरक्षा में लगी इस सेंध को डायरेक्टर जनरल शिपिंग ने भी कबूल किया.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.