scorecardresearch
 

मुबारक के खिलाफ पुलिस के एक शीर्ष जनरल ने गवाही दी

मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ मुकदमे में पुलिस के एक शीर्ष जनरल हुसैन सैयद मुहम्मद मुर्सी समेत तीन महत्वपूर्ण गवाहों के बयान दर्ज किए गए.

Advertisement
X
हुस्नी मुबारक
हुस्नी मुबारक

मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ मुकदमे में पुलिस के एक शीर्ष जनरल हुसैन सैयद मुहम्मद मुर्सी समेत तीन महत्वपूर्ण गवाहों के बयान दर्ज किए गए.

Advertisement

मुबारक पर उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले नागरिकों की हत्या और भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है. इस 83 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को एक स्ट्रेचर पर अदालत में लाया गया था.

सरकारी समाचार एजेंसी मीना के अनुसार अदालत की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किए जाने के कारण अदालत के बाहर मुबारक समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़प में 12 लोग घायल हो गए. इसके बाद से न्यायाधीश के आदेश के अनुसार कार्यवाही के प्रसारण पर रोक लगा दी गई.

अदालत इस मामले में यह जांच कर रही है कि नागरिकों पर गोली चलाने के आदेश गृह मंत्रालय ने दिये थे या राष्ट्रपति ने. मुबारक के अलावा उनके दोनों बेटों गमाल व आला, पूर्व गृह मंत्री हबीब अल-अदली और छह आला अधिकारियों पर लगभग 850 लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप है.

Advertisement

दोषी पाए जाने की सूरत में मुबारक और अल-अदली दोनों को मृत्युदंड की सजा मिल सकती है. पेट के कैंसर से पीड़ित मुबारक को शर्म अल-शेख से काहिरा के पास के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.

Advertisement
Advertisement