scorecardresearch
 

मिस्र में संसद भंग, संविधान स्थगित

मिस्र की कार्यवाहक सैन्य सरकार ने देश से पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के कार्यकाल के निशान मिटाने के लिए तथा प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग को मानते हुए संसद भंग कर दी और संविधान को स्थगित कर दिया.

Advertisement
X
Egypt's Military Dissolves Parliament
Egypt's Military Dissolves Parliament

मिस्र की कार्यवाहक सैन्य सरकार ने देश से पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के कार्यकाल के निशान मिटाने के लिए तथा प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग को मानते हुए संसद भंग कर दी और संविधान को स्थगित कर दिया.

Advertisement

देश में 30 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद जनता के दबाव में मुबारक के सत्ता छोड़ने के बाद प्रशासनिक मामले संभाल रही सैन्य सशस्त्र परिषद ने प्रदर्शनकारियों की मांग मानते हुए संसद भंग करके संविधान स्थगित कर दिया. परिषद ने कहा कि वह आगामी छह महीने या देश की अगली सरकार चुने जाने के लिए होने वाले चुनाव तक सत्ता में बनी रहेगी.

परिषद ने साथ ही चुनाव सितम्बर में कराया जाना निर्धारित किया जिसमें अंतत: देश की अगली सरकार चुनी जाएगी. पिछले करीब 20 दिन से तहरीर चौक पर प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों की मांगों में संसद भंग करके संविधान स्थगित करना प्रमुख मांग थी क्योंकि संसद में अधिकतर सदस्य मुबारक के वफादार थे.

संसद का चुनाव पिछले वर्ष कराया गया था. संसद में अधिकतर संख्या मुबारक की पार्टी नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों की थी. लोगों का मानना था कि यह संसद अवैध तरीके से चुनी गई थी क्योंकि चुनाव में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई थी. लोगों का मानना था कि चुनाव में हेराफेरी के कारण ही सत्ताधारी पार्टी बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सकी और विपक्ष का पूरी तरह से सफाया हो गया था.

Advertisement
Advertisement