बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के पीपराकोठी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक घर में आग लग जाने से झुलसकर एक ही परिवार के छह बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पीपराकोठी के थाना प्रभारी उमाशंकर राय ने गुरुवार को बताया कि सूरजपुर गांव निवासी अकलू राम के घर में रात को उस समय किसी कारणवश आग लग गई जब पूरा परिवार सोया हुआ था. इस हादसे में अकलू राम और उसकी पत्नी के अलावा उसके पांच पुत्र और एक पुत्री की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम बताई जा रही है. राय के मुताबिक सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर में आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात में कोई ढिबरी जलाकर पूरा परिवार सोया होगा और ढिबरी से ही आग लग गई होगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.