उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के छावनी क्षेत्र में जलते कोयले से निकली गैस के कारण दम घुटने से एक उम्रदराज दम्पति की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने रविवार को लखनऊ में बताया कि महानगर के छावनी क्षेत्र में प्रताप सिंह (62) और उनकी पत्नी पूनम देवी (55) अपने घर में मृत पाये गये.
उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि कमरे को गर्म रखने के लिये जलाए गये कोयले से निकली गैस के कारण दम घुटने से दम्पति की मृत्यु हुई.
मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.