लोगों और खासकर युवाओं को देश की चुनावी प्रक्रिया से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग सोशल नेटर्किंग साइट ‘फेसबुक’ का सहारा लेने पर विचार कर रहा है.
मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘यह एक (फेसबुक) बहुत अच्छा विचार है. हम इसे विकसित कर रहे हैं.’ संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि क्या चुनाव आयोग युवाओं को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ने के लिए फेसबुक का सहारा लेने पर विचार कर रहा है.
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग फेसबुक एकाउंट के लिए एक नाम तलाश रहा है क्योंकि इलेक्शन कमिशन के नाम से पहले से एक एकाउंट इंगलैंड में रजिस्टर्ड है.
कुरैशी ने बताया कि 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा. उसी दिन चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी. मतदाता दिवस के मौके पर देशभर में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और 18 वर्ष की उम्र हासिल करने वाले नये युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र प्रदान किया जायेगा.
युवाओं को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ने के प्रयास के तहत आयोग ने राजधानी के माध्यमिक विद्यालयों एवं कालेजों के साथ तालमेल करने का भी निर्णय किया है ताकि यहां प्रवेश चाहने वाले युवा छात्र मतदाता सूची में भी अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकें.
उन्होंने कहा कि युवाओं को आमतौर पर यह पता नहीं होता कि मतदाता सूची में कैसे नाम दर्ज होगा, इसके लिए क्या करना होगा और कहां जाना होगा. उन्होंने कहा कि आयोग व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है इसके तहत वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रभात फेरी आदि का आयोजन किया जाता है.