scorecardresearch
 

चुनाव आयोग ने जारी किया ‘क्या करें और क्या न करें’

पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करे और सत्तारूढ़ दलों से कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि शिकायत का कोई मौका नहीं आए.

Advertisement
X

Advertisement

पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करे और सत्तारूढ़ दलों से कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि शिकायत का कोई मौका नहीं आए.

आयोग ने ‘क्या करें या क्या न करें’ की अपनी सूची में कहा कि सरकारी खजाने की कीमत पर इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में सरकार की उपलब्धियों को बताने वाले विज्ञापन नहीं दे.

चुनाव आयोग ने कहा, ‘यदि कोई विज्ञापन जारी किया गया है तो यह सुनिश्चित किया जाये कि उसका प्रकाशन या प्रसारण तत्काल रोका जाये. प्रिंट मीडिया में कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं होना चाहिये और इसे तुरंत वापस लिया जाये.’ आयोग ने मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. आयोग चाहता है कि क्रेंदीय कैबिनेट सचिव, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के मुख्य सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उसके निर्देशों का पालन करें.

Advertisement
Advertisement