बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने राज्य में एक अप्रैल से बिजली की दरों में 12.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी.
आयोग के अध्यक्ष यूएन पंजियार ने बताया कि राज्य में एक अप्रैल 2012 से बिजली की नयी दरे लागू होंगी. वर्तमान दरों की तुलना में टैरिफ में 12.1 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी की गयी है. इससे राज्य को 348 करोड़ रुपये की राजस्व आय होगी.
पंजियार ने कहा कि बिहार राज्य विद्युत बोर्ड ने 2012-13 के लिए 15 नवंबर 2011 को यह प्रस्ताव रखा था. बोर्ड ने टैरिफ में 50 फीसदी औसतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था लेकिन टैरिफ की रुपरेखा में अधिक बदलाव नहीं किया गया है.
अध्यक्ष ने कहा कि आयोग ने आम जनता के बीच जाकर सुनवाई की. दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, पटना, मुजफ्फरपुर और गया में व्यापक जनसुनवाई की गयी. इसके बाद फैसला किया गया. बीपीएल परिवारों के लिए कुटीर ज्योति, कृषि और अन्य ग्रामीण उपभोक्ताओं के टैरिफ दर में परिवर्तन नहीं किया गया है.